लक्ष्मण झूला डीएम कैंप कार्यालय में मंत्री सुबोध उनियाल ने ली आपदा की समीक्षा बैठक।

यमकेश्वर। 23 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी पौड़ी ने दी आपदा से हुई हानियों, राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तृत जानकारी।
जिले के आपदा प्रबंधन के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने आज जिले में आपदा से हुई हानियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंत्री को आपदा से हुई क्षति और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान आपदा से 338 गांव प्रभावित हुए हैं, जहां सड़क, पेयजल, बिजली तथा आवासीय क्षति जैसी अनेक समस्याएं सामने आयीं, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को गति दी गयी। उन्होंने बताया कि बिजली एवं पानी की आपूर्ति बहाल करने, बंद पड़े मार्गों को खोलने और प्रभावित परिवारों तक राशन किट एवं आवश्यक सामग्री पहुँचाने का कार्य प्राथमिकता से किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा काल में जिला प्रशासन एवं सभी विभागों के अधिकारियों ने पूरी सजगता और समर्पण के साथ कार्य किया।

मंत्री सुबोध उनियाल ने आपदा से हुई क्षति की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इस समय पेयजल, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताएं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए और भविष्य की आपदाओं से बचाव हेतु एहतियाती कदम उठाए जाएं।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नदी धारा के कैचमेंट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित किया जाए। पेयजल पाइपलाइन के खुले रहने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण के विषय में उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे एक ही मार्ग को बार-बार न खोदना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बड़े निर्माण कार्य से पूर्व जीएसआई रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाए।

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा दिए गए अधिकारों का प्रयोग जनता के हित में निडर होकर किया जाए। साथ ही, उन्होंने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में विद्युत सब-स्टेशन स्थापित करने और लोक निर्माण विभाग को नालियों एवं स्कपरों की सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जुलेड़ी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर गंभीर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए।
लोनिवि को नीलकंठ बायपास का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। जनता की सुरक्षा और सुविधाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन ने कठिन परिस्थितियों में जिस प्रकार तत्परता और संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य किए हैं, वह सराहनीय है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर भविष्य में इस प्रकार की हानियों को कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें।
इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कैबिनेट मंत्री और जिलाधिकारी को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
बैठक में बिंदिया अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी रेखा आर्य,वैभव जोशी,दृष्टि आनंद, शिव मोहन शुक्ला, निर्भय सिंह,जगबीर चौहान,संजीव चौहान, बिजेंद्र सिंह बिष्ट,विकास भंडारी आदि उपस्थित रहे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।