सीता चौहान बनी यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख।

यमकेश्वर। 4 अगस्त 2025
विकासखंड यमकेश्वर में भाजपा की प्रमुख पद की अधिकृत प्रत्याशी सीता चौहान ने विपक्षी प्रत्याशी वर्षा राणा हराकर ब्लॉक प्रमुख बनीं।

बृहस्पतिवार को संपन्न हुए चुनाव में यमकेश्वर ब्लॉक से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सीता चौहान को कुल 29 मतों में से 19 मत मिले। जबकि उनके विपक्षी वर्षा राणा को केवल 10 ही मत मिले। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी स्वाति देवी को भी 19 मत मिले जबकि उनके विपक्षी उम्मीदवार नरिता देवी को केवल 10 ही मत मिले।
वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने 19 मत लेकर विजय प्राप्त की। जबकि उनके विपक्षी प्रत्याशी करुणा देवी को केवल 10 ही मत मिले।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।