गृह विज्ञान विभाग ने रजोनिवृत्ति अवस्था में आहार और जीवन शैली के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक।
ऋषिकेश। 9 सितम्बर 2025

गृह विज्ञान विभाग ने रजोनिवृत्ति अवस्था में आहार और जीवन शैली के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।
———————–
आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के बी एस सी गृह विज्ञान विभाग के ने कांडा गाँव में ग्रामीण महिलाओं को रजोनिवृत्ति अवस्था के दौरान आहारीय एवं जीवनशैली प्रबंधन विषय पर जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आयुषी गंगोटी ने पोस्टर के माध्यम से पेरिमेनोपौसल, मेनोपौसल तथा पोस्ट मेनोपौसल अवस्था के आहारीय प्रबंधन पर महिलाओं को जानकारी दी।

विभाग प्रभारी डॉ सोनी तिलारा ने इस अवस्था में महिलाओं को खानपान एवं जीवन शैली में परिवर्तन कर इस अवस्था के लक्षणों को आसानी से पार पाया जा सकता है। इसी क्रम में मनोविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ रंजीता जौहरी ने महिलाओं को इस अवस्था के दौरान आनेवाले मनोवैज्ञानिक परिवर्तनों के बारे में भी जानकारी साझा की गयी। वहीं महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ सुधा रानी ने महिलाओं को इस अवस्था के दौरान पारिवारिक सहयोग पर ज़ोर डाला।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठानी द्वारा महिलाओं हेतु ऐसे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के आयोजन में भागेश्वरी डोभाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शोभा भण्डारी तथा विभाग की छात्राएँ वंशिका, शालू, वैष्णवी, निशा पुंडीर, अंजना, कनिका का विशेष सहयोग रहा।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।