एसडीएम रेखा आर्य ने पैंया में रुद्राक्ष के पौधे लगाकर लोगों को किया जागरुक।
एसडीएम रेखा आर्य ने पैंया में रुद्राक्ष के पौधे लगाकर लोगों को किया जागरुक।

यमकेश्वर। सुदीप कपरूवान। 2 अक्टूबर 2025
– वसुंधरा संस्था की पहल पर आयोजित किया गया पौध रोपण कार्यक्रम।
–
यमकेश्वर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर वसुंधरा संस्था की ओर से पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से पैंया गांव में रूद्राक्ष के पौधे रोपे गए।
यमकेश्वर तहसील मुख्यालय में एसडीएम रेखा आर्य ने झंडा रोहण किया। तत्पश्चात महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।
एसडीएम रेखा आर्य ने महात्मा गांधी के बलिदान को याद किया। इस दौरान तहसीलदार वैभव जोशी, कानूनगो चित्र सिंह रावत,नासिर हुसैन,अंकित असवाल आदि मौजूद रहे।

गांधी जयंती के अवसर पर वसुंधरा संस्था की पहल पर एसडीएम रेखा आर्य ने पैंया गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ पौधरोपण किया। एसडीएम ने पैंया गांव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष पौधे लगाए।
एसडीएम आर्य ने ग्रामीणों से पौधा रोपण करने और उन्हें संरक्षित रखने का संदेश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को मंदिर और घरों के आसपास साफ सफाई रखने के लिए कहा। कार्यक्रम से पूर्व हनुमान मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने झाड़ी घास हटाई।
इस दौरान जुलेडी के ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं। एसडीएम ने ग्रामीणों को दिलासा दिलाया कि शिकायतों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने ग्रामीणों से गांव में निवासरत परिवारों के बारे में जानकारी ली। गांवों में बढ़ रहे पलायन पर उन्होंने चिंता जाहिर की। उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का वादा किया।

कार्यक्रम समापन पर ग्रामीणों ने एसडीएम रेखा आर्य को तुलसी का पौधा भेंट किया। पैंया में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जुलेडी रजनी देवी,यशोदा देवी,कोमल सिंह, विमल सिंह, आनंद प्रसाद,जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।