लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग चट्टान टूटने से बाधित, आवागमन रुका।
ईंटों से लदा ट्रक नदी में गिरने की आंशका।
दुर्घटना में दो लोगों के लापता की आशंका। जबकि दो घायल

यमकेश्वर। 13 अगस्त 2025
बुधवार सुबह करीब सवा 6 बजे गरुड़ चट्टी-पटना वाटर फॉल के बीच चट्टान गिरने से 1 ट्रक मलबे कि चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में ईंटों से लदा ट्रक गंगा नदी में समाने की आशंका है। ट्रक लंढौरा से ईंट लेकर घट्टू गाड की तरफ जा रहा था।
दुर्घटना में घायल हुए 2 श्रमिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मण झूला में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 1 अन्य व्यक्ति भी मलबे की चपेट में आया है। दुर्घटना में घायल श्रमिकों ने बताया दी कि टायर पंचर होने से ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। टायर का पंचर लगाने का काम पूरा हो गया था कि अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से ट्रक गंगा नदी में जा गिरा। दुर्घटना में 2 श्रमिकों सहित 1 अन्य व्यक्ति ने भागकर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक सहित 1 अन्य व्यक्ति ट्रक सहित गंगा नदी में चला गया।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि राहत बचाव दल मौके पर मौजूद है। सड़क पर आए मलबे को लोनिवि की जेसीबी से खोलने का काम जारी है। साथ ही एसडीआरएफ की मदद से दुर्घटना में लापता चालक सहित अन्य व्यक्ति को खोजने का कार्य जारी है।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।