मलबा आने से लक्ष्मण झूला कांडी मोटर मार्ग बाधित।
मूसलाधार बारिश से मलबा आने से लक्ष्मण झूला कांडी मोटर मार्ग मंगलवार को बाधित रहा।

देर शाम तक जेसीबी सड़क खोलने में लगी रहीं।

देर शाम तक घट्टू गाड में सड़क पर आया पेड़ बना रहा बाधा।
यमकेश्वर। 16 सितम्बर 2025
सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से यमकेश्वर विकासखंड में जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। यमकेश्वर विकासखंड से ऋषिकेश की आवाजाही पूरी तरह बंद रही।
लक्ष्मण झूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर जगह जगह मलबा आया है।

कई स्थानों पर पहाड़ी से बड़े पेड़ उखड़ के सड़क पर आए हैं। नाले,गदेरों में मलबा आने से रपटे मलबे से भरे पड़े हैं।
फूलचट्टी, रत्तापानी, घट्टू गाड,काली कुंड,खैरखाल,पीपलकोटी,दिउली,पैंया, नलतुरा,तुंगखाल आदि स्थानों पर मलबा आया हुआ है।
लोनिवि दुगड्डा की जेसीबी मशीनें सुबह से सड़क से मलबा हटाने में जुटी रहीं। दिनभर नीलकंठ मोटर मार्ग आवागमन प्रभावित रहा। फूल चट्टी से घट्टू गाड के मध्य बड़ी मात्रा में सड़क में मलबा आया हुआ है।
प्रशासन सुबह से ही सड़कें खोलने और राहत कार्यों में जुटा रहा।
लक्ष्मण झूला लोनिवि कैंप कार्यालय परिसर में घुसा मलबा।

लक्ष्मण झूला लोनिवि कैंप कार्यालय में मलबा घुस गया। परिसर में स्थित आवासीय परिसरों में पानी मलबा घुसने से रात में लोनिवि कर्मचारियों के परिवारों ने जैसे तैसे भागकर जान बचाई।
बैरागढ़ में आया मलबा,रिजॉर्ट को हुआ नुकसान।
कुत्ता काटली गदेरे में भारी मलबा आने से बैरागढ़ गांव के अंदर मलबा घुस गया। बैरागढ़ गांव में स्थित 2 रिजॉर्ट के अंदर मलबा घुस गया। रिजॉर्ट के जनरेटर,ट्रांसफार्मर मलबे की चपेट में आ गए। परिसर में सैकड़ों टन मलबा फैला हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि रात को बादल गरजने के बाद गदेरे में अचानक तेजी से पानी आया। कुछ देर बाद बहुत तेज आवाजें आई। ग्रामीणों ने देखा कि पानी के साथ बहुत अधिक मात्रा में मलबा आ रहा है जो कुछ ही देर में गांव की तरफ आ गया। ग्रामीण गदेरे किनारे सुरक्षा दीवाल की मांग कर रहे हैं।
जुलेडी गांव में हुआ भूस्खलन।
सोमवार रात जुलेडी गांव के हल्दू पुटगा तोक में भूस्खलन से यशोदा देवी का मकान क्षत्रिग्रस्त हो गया। यशोदा देवी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मकान के पीछे लगातार भूस्खलन हो रहा था।

सोमवार रात उनका मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया।
विद्यालय की बाउंड्री क्षत्रिग्रस्त।
जुलेडी ग्राम पंचायत में स्थित नीलकंठ जूनियर हाइ स्कूल देवीखाल की बाउंड्री सोमवार रात क्षत्रिग्रस्त हो गई।

ग्रामीण मदन सिंह पयाल ने बताया कि विद्यालय परिसर का लगभग 20 मीटर हिस्सा धंस गया है। भूस्खलन से विद्यालय भवन को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
जुलेडी पंचायत के तोक गांव बिन्जाखेत गांव में भूस्खलन हुआ है। यहां बिन्जाखेत से ढोषण जाने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया है।

ग्रामीण मदन सिंह,प्रमोद पयाल ने बताया कि बारिश से गांव के अन्य पैदल रास्तों का नुकसान हुआ है।
यमकेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में घुसा मलबा।
सोमवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से यमकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में मलबा आ गया।
मंगलवार सुबह नदी का जल स्तर कम होने पर मलबे को हटाना शुरू किया गया।
बैरागढ़ स्थित कैंप लगी आग।
मंगलवार शाम 4 बजे 1 कैंप में आग लग गई। आग से कैंप में रखा सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि कैंप में वेल्डिंग का काम चल रहा था कि अचानक आग ने कैंपों को चपेट में ले लिया। इस दौरान कैंप में आग बुझाने के संयंत्र भी नहीं थे। कैंप में आधे दर्जन कॉटेज जलकर राख हो गए।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।