यमकेश्वर विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ।
यमकेश्वर विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई है।

यमकेश्वर। सुदीप कपरूवाण। 29 अगस्त 2025
विकासखंड यमकेश्वर में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने प्रमुख को शपथ दिलाई।

शुक्रवार को यमकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख स्वाति देवी, कनिष्ठ प्रमुख धर्मेंद्र सिंह को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पौड़ी देवेंद्र थपलियाल ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने सभी 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जधारी राज्य मंत्री सिंचाई ऋषि कंडवाल ने ब्लॉक प्रमुख और नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष यमकेश्वर अनिल रावत ने ब्लॉक प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख,कनिष्ठ प्रमुख सहित नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर आपसी सामंजस्य से क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करना है। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार करें और आगामी बीडीसी बैठक में पेश करें।

प्रदेश सहसंयोजक नमामि गंगे संजीव चौहान ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख,उप प्रमुख,कनिष्ठ प्रमुख को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को जनता ने वोट देकर चुना है इसलिए सभी अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव तैयार करें।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, एबीडीओ जगमोहन बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी यमकेश्वर अंजू डबराल गौड़, सहायक पंचायत विकास अधिकारी दिनेश रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा मौजूद रहे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।