मक्के में कीड़ा लगने से किसान हुए परेशान।
किसानों को विभाग से नहीं मिल पा रही सहायता, पिछले वर्ष भी लगा था फसलों में रोग।

यमकेश्वर। सुदीप कुमार। 9 जुलाई 2025

विकासखंड यमकेश्वर के बिंजाखेत गांव में मक्के की फसल में कीड़ा लगने से किसान परेशान हैं। लगातार दो वर्षों से किसान कृषि विभाग से कीट से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। बिंजाखेत गांव में लगभग 15 परिवारों ने मार्च माह में मक्के की फसल बोई थी। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस वर्ष मई माह में खूब बारिश हुई तो मक्के की अच्छी फसल होगी, लेकिन किसानों ने बताया कि हर वर्ष मक्का पकने से कुछ दिन पहले ही कीड़ा लग जाता है। दो-तीन वर्षों से यह सिलसिला जारी है। इसके अलावा बैंगन, भिंडी की फसल पर भी कीड़ा लग रहा है। काश्तकार गजे सिंह, होशियार सिंह, कोमल सिंह, भागा, प्रेम सिंह, प्रमोद सिंह, संग्राम सिंह, रवि सिंह आदि ने बताया कि पिछले दो वर्षों से मक्के की फसल में कीड़ा लग रहा है। लेकिन कृषि विभाग की ओर से कोई मदद नहीं मिल पा रही है।

प्रभारी कृषि अधिकारी यमकेश्वर महक सिंह ने बताया कि बिंजाखेत गांव में मक्के की फसल में लग रहे बीमारी के लिए टीम को गांव में भेजा जाएगा। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में फसलों पर छिड़काव हेतु दवा उपलब्ध हैं।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।