अतिवृष्टि से हुए नुकसान का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने लिया जायजा।
अतिवृष्टि से हुए नुकसान का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने लिया जायजा।

ऋषिकेश। 16 सितम्बर 2025

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जायजा लिया। उन्होंने आला अधिकारियों को शीघ्र क्षतिग्रस्त हुए स्थानों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिससे नगर क्षेत्र में नदियों के पानी के प्रवेश को रोका जा सके।

गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश के चलते बीती सोमवार को देर रात्रि में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में सहायक नदियां चंद्रभागा, खाराश्रोत और भैंसखाला ढालवाला का उफना गया। जिस कारण 14 बीघा के समीप चंद्रभागा नदी में बने तटबंध का बड़ा हिस्सा ढह गया और खाराश्रोत नदी में बने तटबंध का एक पुस्ता टूट गया। मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी स्थानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र क्षतिग्रस्त तटबंधों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को रात्रि या अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ों में जाने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।