विभिन्न मांगो के लिए शिक्षकों का चाक डाउन।
यमकेश्वर। सुदीप कपरूवान। 20 अगस्त 2025

मांगे न मानने पर पहले 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय तो 27 अगस्त को जिला मुख्यालय पौड़ी में करेंगे धरना प्रदर्शन।
राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर यमकेश्वर ब्लॉक के शिक्षकों ने 18 अगस्त से चाक डाउन आंदोलन शुरू कर दिया है। इस से यमकेश्वर ब्लॉक के सभी 19 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।

ब्लॉक मंत्री यमकेश्वर गिरीश उपाध्याय ने बताया कि
शिक्षकों की मुख्य मांग वर्षों से रुकी हुई पदोन्नतियां, एल टी से प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाचार्य पद को पुनः शुरू करना है। प्रधानाचार्य पदों पर 50% सीधी भर्ती का भी विरोध प्रकट करना है। क्योंकि यह पद पूर्व में पदोन्नति का रहा है तथा वार्षिक स्थानांतरण भी मुख्य मांग में है यदि 23 अगस्त तक मांगों पर विचार नहीं किया तो 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
ब्लॉक मंत्री ने बताया कि यदि सरकार 23 अगस्त तक मांगों पर विचार नहीं करती तो 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय यमकेश्वर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि फिर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो
27 अगस्त को जिला मुख्यालय तथा 29 अगस्त को पुनः मंडल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यदि फिर भी मांग पर निर्णय न लिया गया तो 1 सितंबर से शिक्षा निदेशालय देहरादून मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी दी कि संगठन के आव्हान पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
इस मौके पर ब्लॉक मंत्री यमकेश्वर गिरीश कुमार उपाध्याय,ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहित चौहान, ब्लॉक प्रवक्ता नागेंद्र भट्ट, ब्लॉक प्रवक्ता डॉ० अरविंद कुमार गौड़, विजय पाल बिष्ट, मनोज कुमार गंधर्व, संजय चौधरी, अरविंद चौहान, गुलशन कुमार शर्मा, राकेश जोशी , डॉ०राकेश उनियाल, विजय कुमार पालीवाल, सुरेंद्र पाल, सुमन धूलिया, अंजू रतूड़ी, शक्ति रावत आदि शामिल थे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।