06 अगस्त बुधवार को सभी विद्यालयों में रहेगा अवकाश।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुये 06 अगस्त को सभी विद्यालयों में रहेगा अवकाश।

यमकेश्वर। 5 अगस्त 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 05 अगस्त, 2025 की सायं 6.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 06 अगस्त, 2025 को जनपद पौड़ी गढ़वाल हेतु अलर्ट जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मद्देनज़र जनपद अन्तर्गत छात्र– छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 06 अगस्त, 2025 (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।