अवई गांव पहुंचा घायल गुलदार।
घायल गुलदार
यमकेश्वर। सुदीप कपरूवाण। 24 जुलाई 2025

बुधवार की दोपहर को यमकेश्वर के अवई गांव में गुलदार पहुंच गया। गांव में गुलदार पहुंचने की सूचना पर उत्साहित ग्रामीण लाठी डंडा लेकर एकत्र हुए। गुलदार गांव में एक ग्रामीण के गौशाला के पीछे छुपा था। गुलदार देख कुत्ते भी भौंकने लग गए। लोगों ने गुलदार का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
भीड़ देख गुलदार लोगों पर गुर्राने लगा। ग्रामीणों ने गांव में गुलदार दिखने की वन कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर लाल ढांग रेंज के फेडवा बीट से वन कर्मी मौके पर पहुंचे। वन दरोगा दाताराम ने बताया कि मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया तो देखा कि गुलदार घायल है। बताया कि आपसी संघर्ष में गुलदार घायल हुआ है। घायल गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर ले गए।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।