समाज कार्य में अतुलनीय समग्र शैक्षिक सेवाओं के लिए प्रो० किरण डंगवाल नेपाल में सम्मानित।
नेपाल में हुई सम्मानित प्रो.किरण डंगवाल।

——————————————–
ऋषिकेश। डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल। 18 जुलाई
समाजशास्त्र एवं समाजकार्य में अतुलनीय समग्र शैक्षिक सेवाओं के लिए नेपाल की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका ‘द पब्लिक’ ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर किरण डंगवाल को सम्मानित किया है।
बताते चलें कि ‘क’ वर्ग में सूचीकृत नेपाल की एकमात्र राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका “द पब्लिक” ने अपने 15वें वार्षिक समारोह में यह सम्मान प्रोफेसर किरण डंगवाल को प्रदान किया।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के कोटेश्वर में आयोजित ” द पब्लिक”के वार्षिक समारोह में यह सम्मान प्रोफेसर किरण ने नेपाल की प्रतिनिधि सभा के उप-सभामुख एवं पत्रिका के प्रकाशक वीणा सिन्हा के कर कमलों से ग्रहण किया। पत्रिका प्रकाशन ने प्रोफेसर किरण के बौद्धिक चेतना एवं सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के पुस्तकालय में हिंदी के संवर्धन के लिए आयोजित “नेपाल – भारत साहित्य संगोष्ठी” में भी प्रोफेसर किरण ने प्रतिभाग किया। उन्होंने साहित्य एवं समाज विषय पर संगोष्ठी में व्याख्यान दिया।
प्रोफेसर किरण डंगवाल की समग्र शैक्षिक सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व माह नवंबर 2024 में प्रोफेसर किरण डंगवाल को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय विषयों पर उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए नई दिल्ली में भारतीय मनीषा के रूप में ‘उद्भव संस्कृतिक सम्मान’से नवाजा जा चुका है।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।