मोहन चट्टी के इस होटल के गार्ड रूम पर चलेगा पीला पंजा।
यमकेश्वर। सुदीप कपरूवान। 12 जुलाई 2025।

तहसील जाखनी खाल के जोग्याना मोहन चट्टी क्षेत्र में राजस्व भूमि पर निर्मित बहुमंजिला होटल डीएलएस के गार्ड रूम को प्रशासन की टीम 15 जुलाई को ध्वस्त करेगी।
शिकायत कर्ता कमल सिंह रावत ने प्रशासन से जून माह में राजस्व भूमि पर अतिक्रमण कर गार्ड रूम बनाने की शिकायत प्रशासन और लोनिवि दुगड्डा से की थी। प्रशासन ने जांच कर उक्त भूमि को राजस्व भूमि होना पाया। अब प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के किए 15 जुलाई की तारीख तय की गई है। लोनिवि दुगड्डा की ओर से एसडीएम को पत्र लिखकर पुलिस बल उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।