मां गंगा की गरिमा के लिए पौड़ी पुलिस का ‘स्ट्रिक्ट एक्शन।
प्रेमियों के हुक्का जब्त करने के साथ ही गयी कड़ी चालानी कार्यवाही।

ऋषिकेश/यमकेश्वर। सुदीप कुमार। 8 जुलाई 2025
हुक्के का शौक ले आया पुलिस की गिरफ्त में। पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत दिखाया कायदे का आईना।
गंगा घाटों पर नहीं चलेगा हुक्के का फैशन – पौड़ी पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक हुक्के किये जब्त।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत “ऑपरेशन लगाम” के तहत गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर हुक्का फूंककर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। गंगा किनारे/घाटों पर हुक्का पीकर मर्यादा,पवित्रता बनाए रखने हेतु फूलचट्टी, गरुड़चट्टी रामझूला जानकी झूला आदि स्थानों पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों,पर्यटक स्थलों एव गंगा घाटों पर हुक्का पीते पकड़े गए युवाओं से करीब आधा दर्जन हुक्के जब्त किए गए, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा कुछ वाहनों से डंडे और स्टिक जैसी अवैध सामग्री भी बरामद की जिन्हें तुरंत जब्त कर सभी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पौड़ी पुलिस का यह प्रयास हुड़दंगियों व अराजक तत्वों को एक साफ एवं कड़ा संदेश देना है यदि सार्वजनिक,धार्मिक/पर्यटक स्थानों पर इस प्रकार का गैरकानूनी और असामाजिक व्यवहार किया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित भट्ट,अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह,अपर उपनिरीक्षक विनोद चमोली,हेड का0 सुमन,हेड का0 विनोद,का0 लक्ष्मण ,का0निर्मल,का0देवेश,विकास और गौरव शामिल रहे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।