एन एस एस यूनिट ने परिसर सफाई के साथ मनाया एक दिवसीय शिविर।
एन एस एस यूनिट ने परिसर सफाई के साथ मनाया एक दिवसीय शिविर का आयोजन।

ऋषिकेश। 19 सितम्बर 2025

बताते चले कि इस अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोन्दणी ने स्वम सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल तत्वों से अवगत करवाया । तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर एवं आस पास वृहद स्वछता अभियान चलाया गया, जिसमे महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकों, छात्रों तथा कर्मचारियों ने श्रम दान किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी, डॉ राजपाल रावत, डॉ सुशील कुमार कगडियाल, डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल,डॉ नताशा,डॉ संजय कुमार,डॉ सुधारानी, अजय पुंडीर आदि मौजूद रहे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।