यमकेश्वर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक
यमकेश्वर थाना अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम अभियान आयोजित किया गया।

यमकेश्वर।
जन -जागरूकता कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थाना यमकेश्वर पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें यमकेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान,पुलिस पेंशनर, आदि व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न आम जन समस्याओं के विषय में चर्चा की गई। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया।
वरिष्ठ नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी से अपराधों में टारगेट किए जाने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए रोकथाम एवं प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी एवं प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।
से
कार्यक्रम में मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई तथा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में अवगत कराया गया।
नए कानून व महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी और पंपलेट व पोस्टर वितरित किए गए।
बताया कि मोबाइल नंबर से प्राप्त होने वाले ओटीपी को किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा ना करें।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते की निजी जानकारी किसी को भी ना दें।
ऑनलाइन प्राप्त होने वाले किसी विज्ञापन के लालच में आकर संदिग्ध लिंक को ना खोले।
बैंक खाते संबंधित कोई समस्या होने पर बैंक शाखा में जाकर ही समस्या का समाधान कराए ऑनलाइन सहायता लेने से बचें।
आधार कार्ड/ वोटर कार्ड आदि अपडेट कराने के नाम पर किसी से अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
ऑनलाइन साइबर ठगी से स्वयं सतर्क रहकर अपने परिजनों, बच्चों एवं अन्य परिचितों को भी जागरूक कर ठगी से बचाएं।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पुलिस वरिष्ठ जनों के घर जाकर उनकी समस्याएं सुन रही है और निदान भी कर रही है।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।