हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने जा रहे हैं : धामी

हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने जा रहे हैं : धामी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी शहर में रोडशो कर मेयर पद पर श्री गजराज सिंह बिष्ट एवं अन्य पार्षदों के पदों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मत से जिताने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम धामी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जिस सड़क से भी सीएम धामी का रोडशो गुजरा वहां लोग उनके पक्ष में नारे लगाते नजर आए।
सीएम धामी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान हर दिशा से मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन इस बात का प्रमाण है कि जन-जन का साथ भाजपा के साथ है और हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने जा रहे हैं।
रोड शो में सांसद श्री अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी श्री गजराज सिंह, विधायक श्री बंशीधर भगत, श्री मोहन सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल रहे।

रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों के साथ नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण।
मुख्यमंत्री धामी ने दोनों धामों में पहॅुची लोक देवताओं की डोलियों से भी आशीष प्राप्त किया
मंत्री जोशी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है