खबर यही है : बोले मंत्री उनियाल ये रिपोर्ट गलत, सीएम ने सर्वसम्मति से लिया फैसला…’, (टाइगर रिजर्व निदेशक की नियुक्ति प्रकरण )
खबर यही है : बोले मंत्री उनियाल ये रिपोर्ट गलत, सीएम ने सर्वसम्मति से लिया फैसला…’, (टाइगर रिजर्व निदेशक की नियुक्ति प्रकरण )

![]()
वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था और मुख्यमंत्री और उनकी सहमति के बाद ही इसे मंजूरी दी गई थी.. पढ़े पूरी खबर…
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है कि मुख्यमंत्री ने किसी को बायपास किया. यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया था
(टाइगर रिजर्व निदेशक की नियुक्ति
प्रकरण)
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री धामी का एक हालिया फैसला चर्चा का विषय बना हुआ था यह मामला राजाजी टाइगर रिजर्व के नए निदेशक की नियुक्ति से जुड़ा है. मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक नियुक्त किया है.. जिस पर
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हाल ही में मीडिया में आई उन रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक की नियुक्ति में मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को बायपास कर दिया. वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था और मुख्यमंत्री और उनकी सहमति के बाद ही इसे मंजूरी दी गई थी.
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है कि मुख्यमंत्री ने किसी को बायपास किया. यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया था. जहां तक सीबीआई जांच की मीडिया रिपोर्ट का सवाल है,
सीबीआई कई मामलों में जांच कर रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि विभाग में हर किसी को दोषी माना जाए. अगर किसी के खिलाफ कुछ गलत पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाती है.”

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।