अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने किया यमकेश्वर तहसील का घेराव।
पौखाल और उमड़ा स्थित शराब की दुकानों के ठेकेदारों द्वारा यमकेश्वर के बाजारों और गांव गांव में की जाती है शराब की सप्लाई।

यमकेश्वर।
यमकेश्वर विकासखंड के गाँव-गाँव में अवैध शराब बिकने के खिलाफ यमकेश्वर की मातृशक्तियों ने सोमवार को यमकेश्वर तहसील का घेराव किया। यमकेश्वर तहसील के कानूनगो चित्र सिंह रावत के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को भेजा ज्ञापन।
सोमवार को जिला पंचायत सदस्य गुमालगांव कविता डबराल के नेतृत्व में यमकेश्वर की मातृशक्तियों ने यमकेश्वर तहसील में धरना दिया और शराब माफिया के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन भेजा।
इस मौके पर मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल ने कहा कि यमकेश्वर में शराब माफिया द्वारा क्षेत्र के हर बाजार गांव में शराब की आपूर्ति की जा रही है जिससे यमकेश्वर ब्लॉक के कई घर बर्बाद हो रहे हैं खासकर युवा नशे का शिकार बन रहे हैं उन्होंने बताया कि यमकेश्वर क्षेत्र में पौखाल और उमड़ा की शराब के दुकानों के ठेकेदारों द्वारा कई वाहनों में शराब सप्लाई की जाती है और हर एक गांव और बाजार में पहुंचाई जाती है जिसके चलते यम्केश्वर ब्लॉक में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। कहा कि तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को शराब के खिलाफ ज्ञापन भेजा है अगर इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा।
यमकेश्वर ब्लाक प्रमुख सीता चौहान ने धरने में मौजूद मातृ शक्तियों को आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही यमकेश्वर में बढ़ रहे अवैध शराब के कारोबार खत्म किया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन भेजा है अगर इस पर कार्रवाई नहीं होगी तो विशाल जल आंदोलन के रूप में मातृशक्ति फिर तहसील प्रशासन का घेराव करेगी।
धरने में मौजूद सभी मातृशक्तियों ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए शराब माफिया के नाम तक गिनवाए और कहा कि इसके बावजूद भी प्रशासन उन पर कार्रवाई नहीं करता है तो जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी का घेराव करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर विनोद डबराल (कांग्रेस जिला अध्यक्ष कोटद्वार), बच्चन सिंह बिष्ट (जिला पंचायत सदस्य उमरोली), हरिसिंह (ग्राम प्रधान जयहरी मल्ली), भगत सिंह नेगी (क्षेत्र पंचायत सदस्य जयहरी मल्ली), विपिन नेगी (क्षेत्र पंचायत सदस्य बिथ्याणी) सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।