विधिक सेवा प्राधिकरण और राजनीति विज्ञान परिषद ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया।
विधिक सेवा प्राधिकरण और राजनीति विज्ञान परिषद ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया।

ऋषिकेश। 15 सितम्बर 2025———————
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल एवं राजनीति विज्ञान परिषद धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने आज संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के रुपा कॉन्फ्रेंस हॉल में ” लैंगिक समानता ” विषय पर निबंध, भाषण, स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इससे पूर्व कार्यक्रमों की शुरुआत दीपप्रज्ज्वल,राष्ट्रगान , स्वागत गीत एवं प्रभारी प्राचार्य के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि तथा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत की प्राशंसगिकता,सामानता, स्वतंत्रता, न्याय एवं पारदर्शिता की मूल बिंदुओं की ओर राजनीति विज्ञान की विभाग प्रभारी और कार्यक्रम की संयोजक डॉ नूपुर गर्ग ने उपस्थित जनों की समक्ष चर्चा की है।
विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरा-लीगल वालंटियर उषा कैंतुरा ने शिक्षा, यातायात, साइबर तथा सामाजिक बुराइयों के प्रति विधिक प्राधिकरण के कार्यों की चर्चा की, उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का प्रत्येक कार्य लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। वही प्राधिकरण की सरिता कोठियाल ने प्रतिभागी छात्रों के परिणामों की घोषणा की।
निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में पंचम सेमेस्टर की छात्रा कंचन प्रथम बी ए मांस काम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रूपा द्वितीय , पोस्टर प्रतियोगिता में गृह विज्ञान की छात्रा आयुषी गंगोटी ने प्रथम तथा कंचन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। स्वागत गीत में गृह विज्ञान की छात्रा शालू, वंशिका, एवं आयुषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही बी ए मांस काम प्रथम सेमेस्टर की शिल्पी ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कंचन एवं शिल्पी क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे।
धन्यवाद प्रस्ताव टूरिज्म के प्राध्यापक विजय प्रकाश भट्ट ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजपाल रावत, डॉ संजय महर, डॉ सुशील कुमार कागडियाल, डॉ मनोज फोन्दणी ,डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ नताशा,डॉ सुधारानी, डॉ जौहरी, अजय,विशाल त्यागी, रमा बिष्ट आदि प्राध्यापक, कर्मचारी, एवं छात्र विशेष रूप से मौजूद रहे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।