सितम्बर माह में होगी उदयपुर मंडल की विशेष सभा।
यमकेश्वर। सुदीप कपरूवाण। 22 जुलाई 2025

उदयपुर मंडल (गढ़वाल) दिल्ली (पंजी०) सितम्बर माह में विशेष सभा का आयोजन करेगा। इसके लिए मंडल ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उदयपुर मंडल (गढ़वाल) दिल्ली (पंजी०) के महासचिव सुभाष बेलवाल ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2025 को कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम् फैसले लिए गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 7 सितम्बर को उदयपुर मंडल एक विशेष आमसभा का आयोजन होगा जिसमें यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र के प्रवासी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा जो दिल्ली/एनसीआर में निवास करते हैं और जिन्होंने बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं। यह पहल निश्चित ही छात्रों को प्रोत्साहित करेगी और प्रवासी समुदाय के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ाएगी।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।
धन्यवाद सुदीप जी हमारी खबर को अपने न्यूज़ पोर्टल पर प्रमुखता से स्थान देने के लिए।