जाने राखी बांधने का सही नियम आचार्य प.अमित कोठारी से।
ऋषिकेश। 8 अगस्त 2025।

शनिवार 9 अगस्त शुक्ल पूर्णिमा को रक्षाबंधन और श्रीगायत्री जयंती उपाकर्म पर्व का दिन है।
इस वर्ष राहु काल समय सुबह 09:00 से 10:41 पूर्वाह्न को छोड़ कर पूरे दिन बहिन भाई को राखी बांध सकती है इसके अलावा कुल पूरोहित भी इस समय में यजमान को राखी बांध सकते है।
को
विशेष अभिजीत मुहूर्त दिन के 11:55 से दोपहर 12:45 तक रहेगा। पंचांग दिवाकर जालंधर के अनुसार दोपहर 1:52 से सायं 4:33 सायंकाल के मध्य बहिनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने का श्रेष्ठ समय है।
आचार्य अमित कोठारी ने बताया कि शनिवार के दिन प्रातःकाल अपने अपने इष्ट देव की लब्धोचार पूजा अर्चना के बाद पहले रक्षा सूत्र राखी की पूजा करें तत्पश्चात इष्ट देव को रक्षा सूत्र पहनावे या चढाएं उसके बाद यथासमय ( राहुकाल समय छोड़ कर ) बहने भाई को राखी रक्षासूत्र बांधे। या बंधवाएं। एक

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।