राजकुमार ठुकराल ने बताया कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री सीएम धामी को देखते हुए हम दोनों भाइयों ने अपना नामांकन वापस लिया है.

राजकुमार ठुकराल ने बताया कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री सीएम धामी को देखते हुए हम दोनों भाइयों ने अपना नामांकन वापस लिया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व उनके भाई संजय ठुकराल ने रुद्रपुर नगर निगम के मेयर पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है. राजकुमार ठुकराल ने बताया कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री सीएम धामी को देखते हुए हम दोनों भाइयों ने अपना नामांकन वापस लिया है.
बता दें कि राजकुमार ठुकराल बीजेपी के पूर्व विधायक रहे है. लेकिन साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल को टिकट नहीं दिया तो राजकुमार ठुकराल बागी हो गए थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में ताल ठोकी की थी. इसके बाद बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था
वहीं अब नगर निकाय चुनाव से पहले राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में जाने की चर्चा थी, लेकिन आखिर समय पर कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा को रुद्रपुर मेयर का टिकर दे दिया. जिसके बाद राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने रुद्रपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए निर्दलीय नामांकन किया.
सीएम धामी से मिलने के बाद लिया फैसला: इसी बीच राजकुमार ठुकराल देहरादून गए, जहां उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. देहरादून के लौटने के बाद राजकुमार ठुकराल ने आज दो जनवरी को अपना नामांकन वापस ले लिया.
राजकुमार ठुकराल के पीछे हटने के बाद अब नगर निगम रुद्रपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी से विकास शर्मा, कांग्रेस से मोहन लाल खेड़ा, सपा से इमरान अहमद अंसारी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय कुमार मैदान पर है. इसके अलावा 40 वार्ड में 32 प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस लिया है. अब 40 वार्ड के लिए 120 प्रत्याशी आमने सामने मैदान में होंगे.

रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों के साथ नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण।
मुख्यमंत्री ने डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं