पूर्व संध्या पर मनाया राधा कृष्णन का जन्मदिन।
धूमधाम से मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन।
————————-

ऋषिकेश। 4 सितम्बर 2025.
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 138 वां जन्मदिन 5 सितंबर की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने उपस्थित छात्रों और कॉलेज स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राधाकृष्णन के विचारों और कार्यों को आत्मसाथ करना चाहिए।उन्होंने टीचर शब्द के प्रत्येक वर्ण की व्याख्या कर उपस्थित जनों को समझाया।

कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय महर ने डॉ राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारतीय ज्ञान,दर्शन और वेदांत का ज्ञानकुंज बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘भावी पीढ़ी को प्रेरित करना’है,हमें इसके लिए सार्वभौमिक मूल्य के साथ नव चेतना का प्रसार करना होगा।
इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापकों मे डॉ सुधारानी, डॉ आराधना सक्सेना, डॉ सोनी तिलारा डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ नूपुर गर्ग,डॉ नताशा,डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ रंजीता जौहरी, विशाल त्यागी, रंजना जोशी,रचना कठैत, शूरवीर दास,भागेश्वरी,गिरीश जोशी,मंजू मेहता एवं छात्र-छात्राएं विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सभा का संचालन डॉक्टर जितेंद्र नौटियाल ने किया।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।