हल्द्वानी के वनभुलपुरा में हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक 25 लोगो को गिरफ्तार किया है
हल्द्वानी प्रकरण : दंगाइयों के खिलाफ एक्शन, ताबड़तोड़ हो रही है गिरफ्तारियां …

हिंसा और आगजनी में हुए प्रॉपर्टी के नुकसान की भरपाई भी उनसे ही कराई जाएगी :धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, अब तक 25 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर उपद्रवियों और अराजक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है। सभी दंगाइयों को एक-एक करके गिरफ्तार किया जा रहा है
मुख्यमंत्री धामी के सख्त तेवर… एक-एक दंगाइयों को कानून सबक सिखाएगा…
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हल्द्वानी वनभुलपुरा के दंगाइयों क़ो चुन चुन कर किया जा रहा है गिरफ्तार .. कानून कर रहा है अपना काम…
हल्द्वानी वनभुलपुरा:हिरासत में लिए गए 90 लोगों से गौलापार में बनाई गई अस्थायी जेल में पूछताछ जारी है..
उपद्रवियों की खोजबीन के लिए दबिश दे रही हैं टीम जल्द ही अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, अभी तक 25 से अधिक गिरफ्तार
हल्द्वानी के वनभुलपुरा में हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक 25 लोगो को गिरफ्तार किया है

बनभूलपुरा में पुलिस का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी, 153 कारतूस बरामद,जिनमें से 99 कारतूस बनभूलपुरा थाने से चुराए गए थे
हल्द्वानी हिंसा पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, असलहों और कारतूसों के साथ 25 आरोपी गिरफ्तार..
मुख्यमंत्री धामी की सीधी बात : जो भी प्रदेश में अवैध अतिक्रमण है उस पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी, इस अभियान को रोका नहीं जाएगा
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमांइड जल्द होगा सलाखों के अंदर..
हल्द्वानी हिंसा पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, असलहों और कारतूसों के साथ 25 आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी के वनभुलपुरा में हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक 25 लोगो को गिरफ्तार किया है। बनभूलपुरा में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इनके पास से 153 कारतूस बरामद हुए हैं, जिनमें से 99 कारतूस बनभूलपुरा थाने से चुराए गए थे।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में चार दिन पहले हिंसा भड़काने के आरोप में पिछले 24 घंटे में 25 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए हमारे द्वारा अलग अलग टीमें बनाई गई हैं। ये सभी टीमें अलग अलग जगहों पर उपद्रवियों की खोजबीन के लिए दबिश दे रही हैं। जल्द ही उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर, हिरासत में लिए गए 90 लोगों से गौलापार में बनाई गई अस्थायी जेल में पूछताछ जारी है।
प्रहलाद मीणा ने कहा कि घटना वाले क्षेत्रों में भी लगातार बनभूलपुरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि इलाके से कितने लोग गायब हुए हैं उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि वनभुलपुरा हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बिहार के प्रकाश कुमार की मौत की वजहों पर भी जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि प्रकाश का शव घटना स्थल से 3 किमी दूर मिला। अंदेशा है कि आपसी रंजिश में किसी ने प्रकाश को गोली मारी होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा कुछ नामदज मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। सर्च अभियान के दौरान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से साथ अवैध तमंचे और 153 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों से सरकारी असलहे व गोलियां भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों के साथ नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण।
मुख्यमंत्री धामी ने दोनों धामों में पहॅुची लोक देवताओं की डोलियों से भी आशीष प्राप्त किया
मंत्री जोशी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है