पल्लवी लखेड़ा ने जनता से किए विकास के वायदे।

यमकेश्वर।
जिला पंचायत गुमालगांव सीट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पल्लवी लखेड़ा ने आम लोगों से उल्लेखनीय कार्य करने के वायदे किए हैं। उन्होंने वायदा किया कि क्षेत्र के विकास के लिए उनके पास ठोस योजनाएं हैं।

आम जनता का उन्नयन करने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। पल्लवी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद उन्हें जीत की ओर ले जा रहा है और वह जनता से जो वायदे कर रही है उन्हें जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरा किया जाएगा।

महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है प्राथमिकता।
युवाओं को स्व रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।

मतदाताओं को चुनाव चिन्ह बताती गुमालगांव जिप.सदस्य उम्मीदवार पल्लवी लखेड़ा।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।