संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर नीलकंठ खंड का स्वर्गाश्रम में भव्य पथ संचलन।
यमकेश्वर। सुदीप कपरूवान। 6 अक्टूबर 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को नीलकंठ खंड द्वारा वेद निकेतन घाट से लक्ष्मणझूला तक भव्य पथ संचलन निकाला गया। भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों स्वयंसेवक अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ते रहे।

पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों की एकरूप वेशभूषा, अनुशासित पंक्तियां और दृढ़ संकल्प ने क्षेत्रवासियों को प्रभावित किया। बारिश के बीच भी संचलन जारी रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

खंड कार्यवाह अलकेश कुकरेती ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष में प्रत्येक मंडल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य हर परिवार तक संघ की विचारधारा को पहुंचाना और हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित करना है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के बावजूद संचलन निरंतर जारी रहा क्योंकि संघ में सूचना के बाद सोचना नहीं पड़ता, कर्म ही हमारी पहचान है।

संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज जी ने कहा कि संघ का सफर शून्य से शतक की ओर बढ़ा है। आज संघ समाज के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है — परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता के कार्यों में स्वयंसेवक अग्रणी हैं।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक नितिन जी, खंड संघ चालक भरत ज्ञान, योग गुरु विष्णु प्राणीग्रह, खंड बौद्धिक प्रमुख सुभाष जुगलान, अश्वनी गुप्ता, और सचिन जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भारी वर्षा के बावजूद पथ संचलन में स्वयंसेवकों का उत्साह और अनुशासन देखने योग्य रहा। क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन को संघ की एकता, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल बताया।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।