धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी हो गई है।

नरेंद्रनगर में चुनाव कार्यक्रम घोषित।
नरेंद्रनगर। 20 सितम्बर 2025।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. विजय प्रकाश ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री 22 सितम्बर 2025 को होगी, और 23 सितम्बर को नामांकन पत्र जमा किए जाएँगे। नामांकन पत्रों की जाँच 24 सितम्बर 2025 को की जाएगी साथ ही 24 सितम्बर 2025 को ही नाम वापसी की तिथि तय की गई है और इसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी जाएगी। मतदान 27 सितम्बर 2025 को संपन्न होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित करने के साथ ही विजेताओं को शपथ दिलाई जाएगी।
महाविद्यालय प्रशासन ने समस्त छात्र-छात्राओं से आह्वान किया है कि वे लोकतांत्रिक परंपरा को सुदृढ़ बनाने हेतु शांतिपूर्ण एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
लिंगदोह समिति एवं विश्वविद्यालय के नियम छात्र संघ सूचना पट्ट एवं अधिसूचना एवं प्रत्याशियों के सूचनार्थ अलग अलग दो सूचना पट्ट निर्धारित किए गए है, और सूचना/ नियम अलग अलग लगाये गए हैं। कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ सरचना सचदेवा ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।