राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ को शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि एवं कारगिल शहीद अमर रहे नारों के साथ मनाया।
बताते चलें कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के मध्य कारगिल में लगभग 60 दिनों तक युद्ध चला, जिसका अंत 26 जुलाई को भारत विजय के साथ हुआ।इस युद्ध में भारत के 527 सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। युद्ध में शहीद हुए इन सैनिकों के सम्मान में प्रतिवर्ष यह विजय दिवस मनाया जाता है।
शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते शिक्षक गण एवं उनके साथी।
शहीदों के सम्मान में आज पूर्वाह्न कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय महर के नेतृत्व में समस्त कॉलेज स्टाफ एवं उपस्थित छात्रों ने कॉलेज की शौर्य दीवार के समक्ष शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए “कारगिल शहीद अमर रहे” ‘ भारत माता की जय तथा ‘वंदे मातरम’ के जय घोष की नारे लगाते हुए शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापक डॉ राजपाल रावत, डॉ सुधारानी, डॉ नताशा, डॉ आराधना सक्सैना,डॉ सुशील कुमार कगडियाल, डॉ कमल कुमार बिष्ट,डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डॉ सोनी तिलाराम, डॉ जितेंद्र नौटियाल, डॉ रंजीता जौहरी,अजय, गणेश पांडे, रमा बिष्ट,भागेश्वरी, शमशेर सिंह चौहान आदि अध्यापक एवं कर्मचारी विशेष तौर पर मौजूद रहे