मंगलवार को प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
पसौली में 25वें खेलकूद, सांस्कृतिक समारोह में शामिल होंगे: महाराज


विकासनगर (देहरादून)। आदर्श क्लब ग्राम पसोली में 5 नवंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन में प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।
विकासनगर, ग्राम पसौली, लांघा स्थित मिनी स्टेडियम में आदर्श क्लब द्वारा 5 नवंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन में मंगलवार को प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।

रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों के साथ नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण।
मुख्यमंत्री ने डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं