घाईखाल ग्राम पंचायत में आयोजित हुई प्रथम बैठक।
घाईखाल ग्राम पंचायत में आयोजित हुई प्रथम बैठक।

यमकेश्वर। 28 अगस्त 2025
विकासखंड यमकेश्वर के घाईखाल ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। निर्वाचन के बाद आयोजित पहली बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सहायक विकास अधिकारी पंचायत यमकेश्वर दिनेश रावत ने बैठक में प्रतिभाग किया। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

एडीओ पंचायत दिनेश रावत ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को पंचायती राज और ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक वार्ड सदस्यों का उपस्थित होना जरूरी है। ग्रामीण अपनी समस्याओं को बैठक में रख सकते हैं और प्रस्ताव पारित करवा सकते हैं।
बृहस्पतिवार को घायखाल पंचायत भवन में आयोजित बैठक में सबसे अधिक समस्याएं परिवार रजिस्टर संशोधन और राशन कार्ड संबंधित रहीं। मनरेगा से संबंधित बकरी बाड़ा,पशु बाड़ा,आवास,पैदल रास्तों पर झाड़ी कटान आदि मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया। झाड़ियां होने से ग्रामीणों को जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है।

एडीओ पंचायत दिनेश रावत ने ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह प्रत्येक पंचायतों में जाकर कर जन समस्याओं का समाधान करने हेतु कार्य करें।
दिनेश सिंह रावत ने सभा को आयोजित करते हुए बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड पात्रता के लिए मासिक आय अधिकतम 4 हजार रूपये है। कार्ड धारक की मासिक आय 4 हजार से अधिक होने पर अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारक के लिए मासिक आय 15 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि विभिन्न स्रोतों से परिवार की मासिक आय 15 हजार से अधिक है तो खाद्य सुरक्षा कार्ड निरस्त हो जाएगा।


भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।