जैफ 6 एवं एफ.ए.ओ. द्वारा 3 दिवसीय क्षेत्र भ्रमण अंतर्गत पर्यावरण एवं कृषि जैव विविधता को बचाए रखने में जोर।

यमकेश्वर। सुदीप कपरूवान। 29 अगस्त 2025
वैश्विक पर्यावरणीय सुविधा (जैफ 6) व खाद्य एवं कृषि संगठन (एफ.ए.ओ.) आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल द्वारा 3 दिवसीय क्षेत्र भ्रमण अंतर्गत उत्तराखंड के राजाजी कार्बेट लैंडस्केप में संचालित ”ग्रीन एजी” परियोजना के अंतर्गत विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम पंचायतों धारकोट एवं भादसी में पर्यावरण एवं कृषि जैव विविधता को बचाए रखने में जोर दिया गया।

प्रतिनिधि मंडल में तकनीकी अधिकारी समीर कार्की, शायला, एक्सेल, कोंडा रेड्डी, मनोज मिश्रा आदि शामिल रहे। उक्त भ्रमण में चार राज्यों (मध्यप्रदेश, उड़ीसा, मिजोरम, उत्तराखंड) के उप निदेशक, राज्य तकनीकी समन्वयक, वस्तु विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आगंतुकों की दो टीमों टीम A एवं टीम B ने क्रमशः ग्राम धारकोट एवं भादसी में जी.एल.एम.पी.एवं फॉर्मर फील्ड स्कूल अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यों जैसे लेंटाना उन्मूलन एवं वानस्पतिक पुनर्स्थापना, चैनलिंक फैंसिंग, जियोमेंबरन टैंक, ड्राई स्टोन चेकडैम, किसान फील्ड स्कूल, परती भूमि विकास आदि का अवलोकन एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त ग्रामों के निवासियों साथ आम बैठक के माध्यम से वैश्विक पर्यावरणीय लाभों के मुख्य स्तंभों जैसे जैवविविधता, सतत् भूमि प्रबंधन, सतत् वन प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन न्यूनीकरण एवं GLMP पर चर्चा कर जानकारी का आदान प्रदान किया गया।
धारकोट में आयोजित उक्त कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बच्चन बिष्ट द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया। परियोजना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों धारकोट, कश्याली, ताछला, देवराना, रामजीवाला, किमसार, दिबोगी, भादसी के नवनिर्वाचित प्रधान, स्वयं सहायता समूहों,कृषक समूह आदि भी बैठक में उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम की मेजबानी डॉ० डी ० एस ० रावत उप निदेशक एवं उनकी टीम ग्रीन-एजी परियोजना पौड़ी प्रभाग कोटद्वार के द्वारा की गयी।

उक्त कार्यक्रम की मेजबानी डॉ० डी ० एस ० रावत उप निदेशक एवं उनकी टीम ग्रीन-एजी परियोजना पौड़ी प्रभाग कोटद्वार के द्वारा की गयी।
भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।