विकास के लिए किए जाएंगे प्रयास गीता पयाल।

यमकेश्वर
जिला पंचायत के वार्ड 12 भादसी से प्रत्याशी गीता पयाल ने अपने क्षेत्रांतर्गत घट्टूगाड,मोहन चट्टी,बिजनी, गैंडखाल, नौडखाल आदि क्षेत्र में भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट मांगे।
ki
इस दौरान लोगों ने अपनी क्षेत्र की समस्याएं भी रखी। मुख्य रूप से गैंडखाल क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था,शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य गांवों में सड़क सुविधा की बातें स्थानीय निवासियों ने गीता पयाल के समक्ष रखी।
गीता पयाल ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। शनिवार को प्रचार अभियान के दौरान अपार जनसमर्थन मिला।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।