बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन का प्रयास
बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन का प्रयास


देहरादून 07 मार्च, 2025(सू.वि.),जिलाधिकारी सविन बसंल निर्देशन में जनपद में भिक्षावृत्ति पर निंरतर कार्यवाही गतिमान है। भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने में दो बालक व एक बालिका को केशव पूरीबस्ती डोईवाला, लक्ष्मण सिद्ध मंदिर से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें बालिका को राजकीय शिशु सदन दो बालकों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाए गए। सितम्बर 2024 से अभी तक लगभग 200 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते रेस्क्यू कर किया गया है। इसके लिए डेडिकेटेड वाहन शहर सें पट्रोलिंग कर बच्चों को रेस्क्यू कर रही है। इसके लिए चौराहों पर 12 होमगार्ड भी इस कार्य में लगे हैं जो भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर रहे हैं। भिक्षावृत्ति से रेस्क्ूयू किये जा रहे बच्चों को आधुनिक इन्टेंसिव केयर शैल्टर में मुख्यधारा शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।

रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों के साथ नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण।
मुख्यमंत्री धामी ने दोनों धामों में पहॅुची लोक देवताओं की डोलियों से भी आशीष प्राप्त किया
मंत्री जोशी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है