संतुष्टीकरण की राजनीति करती है भाजपा:धामी
संतुष्टीकरण की राजनीति करती है भाजपा:धामी


नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम हरिद्वार से भाजपा के मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोडशो किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुए रोडशो में कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखाई दिया। पूरा शहर भाजपा के झंडों से पटा दिखाई दिया। जगह-जगह लोग सीएम धामी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नजर आए।
तुलसी चौक से शुरू हुआ सीएम धामी का रोड शो वाल्मीकी चौक से होता हुआ हर की पैड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। सीएम ने नगर में भीड़ देखते कहा कि उनके मन में अब कोई भी संदेह नहीं है कि हरिद्वार में भाजपा के मेयर प्रत्याशी की प्रचंड मतों से जीत होगी। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति पर कार्य करती है। सीएम ने कहा कि सतत विकास में पूरे देश की रेटिंग में सभी राज्यों से उत्तराखंड पहले पायदान पर आया है। बेरोजगारी दर में एक साल में चार फीसदी कमी कर दी है। सरकार ने सबके लिए समान नागरिकता कानून, नकल विरोधी कानून लागू किया है।
इस अवसर पर हरिद्वार से लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक और विधायक श्री आदेश चौहान भी उपस्थित रहे।

रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों के साथ नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण।
मुख्यमंत्री धामी ने दोनों धामों में पहॅुची लोक देवताओं की डोलियों से भी आशीष प्राप्त किया
मंत्री जोशी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है