नरेंद्र नगर डिग्री कॉलेज में अनुज सिंह कलूडा अध्यक्ष एवं राहुल उपाध्यक्ष चुने गए।
नरेंद्र नगर डिग्री कॉलेज में अनुज सिंह कलूडा अध्यक्ष एवं राहुल उपाध्यक्ष चुने गए।

नरेंद्र नगर। 27 सितम्बर 2025

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सत्र 2025 26 के लिए अध्यक्ष पद पर अनुज सिंह कलूडा और उपाध्यक्ष पद पर राहुल निर्वाचित घोषित किए गए निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने शपथ दिलाई।

बताती चलें कि 24 सितंबर को नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद सचिव,सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पदों पर एक-एक प्रत्याशियों के कारण निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था।

जिसकी घोषणा आज विधिवत मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने सविरोध निर्वाचित प्रत्याशियों के साथ की है।
निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों में सचिव पद पर बीएससी गृह विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी बगियाल, सह- सचिव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की सिमरन, कोषाध्यक्ष बीएससी प्रथम सेमेस्टर की अंकिता पुंडीर एवं यू आर पद पर बी ए टी एम प्रथम सेमेस्टर के छात्र आदित्य सिंह भंडारी शामिल हैं।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में अनुज सिंह कलूडा को 104 मत, शुभम नेगी को 38 एवं अभिषेक कुमार को 73 मत प्राप्त हुए वहीं उपाध्यक्ष पद पर राहुल को 103 मत एवं आयुष बेलवाल को 100 मत प्राप्त हुए।

8 बजे प्रातः से 1 बजे अपराह्न तक संपन्न मतदान में कुल 217 छात्रों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। जिसमें 128 बालिका तथा 89 छात्र शामिल है। इसके उपरांत बाह्य पर्यवेक्षकों एवं प्रशासन की मौजूदगी में मतगणना का संपन्न हुआ। विजयी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद प्राचार्य ने विजयी प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

निर्वाचन के दौरान शास्ता मंडल एवं पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा ।जिनमें शास्ता मडल प्रमुख डॉ राजपाल सिंह रावत,पुलिस और प्रशासन से सी ओ नरेंद्र नगर एस एस भंडारी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल,उप- निरीक्षक बी पी काला, सत्येंद्र नेगी, नवल गुप्ता,आमिर खान की प्रमुख भूमिका रही। विजयी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ भट्ट ने समस्त महाविद्यालय परिवार एवं प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट किया है।
यह जानकारी निर्वाचन समिति के मुख्य मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।
।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।