विकासखंड यमकेश्वर की प्रथम बीडीसी बैठक।
बैठक में पेयजल योजनाओं में गड़बड़ियां,सड़क डामरीकरण, सड़क किनारे झाड़ियों का मुद्दा छाए रहे।

यमकेश्वर। 4 सितम्बर 2925
बृहस्पतिवार को विकासखंड मुख्यालय यमकेश्वर में पंचायत चुनावों के बाद प्रथम बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीसी सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यतः वर्षों से अधूरी निर्मित सड़कें,जर्जर सड़कें,पेयजल आदि के मुद्दे छाए रहे।
बृहस्पतिवार को सर्वप्रथम बीडीसी सदस्यों,ग्राम प्रधानों और अधिकारी कर्मचारियों का आपस में एक दूसरे का परिचय किया गया। बैठक में कुल 18 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने बताया कि गांवों में रोजगार कैसे बढ़ाया जाए इसकी संभावनाओं पर काम करना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। कृषि कार्यों को बढ़ावा देने और जंगली जानवरों से बचाव के लिए घेरबाड़ की जाएगी। सीता चौहान ने बताया कि कृषि से पलायन रुकने के साथ रोजगार भी बढ़ेगा। सड़क किनारे झाड़ी कटान के लिए विभागों को निर्देशित किया गया है।

ग्राम प्रधान नैल अजय रावत ने तुंगखाल से ब्लॉक मुख्यालय के सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग की। साथ ही कफोल काटल नैल बंचूरी मोटर मार्ग के डामरीकरण और झाड़ी कटान का मुद्दा उठाया।

बताया कि कफोल काटल नैल बंचूरी मोटर मार्ग के 16 वर्ष बाद भी मुवावजा नहीं मिला।
अजय रावत ने बताया कि वर्ष 2009 में निर्मित सड़क से प्रभावित गांवों नैल,पिलखेड़ी,तिमली आदि गांवों के ग्रामीणों को अभी तक मुवावजा तक नहीं मिला।

कोटा के ग्राम प्रधान राजपाल राणा ने बीते 1 माह से बंद बड़े नौडखाल कोटा मोटर मार्ग को खोलने की मांग उठाई। यह मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित है। लगभग 10 किमी लंबे मोटर मार्ग को एनपीसीसी देखरेख का जिम्मा संभालता है।

जोग्याणा प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण की मांग की गई। नीलकंठ गरुड़ चट्टी बायपास मोटर मार्ग निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने का मुद्दा उठाया।
अमोला-ताछला मोटर मार्ग निर्माण के दौरान पेयजल लाइन टूटने के बाद अब तक सुधार नहीं किया गया।
दुबड़ा मोटर मार्ग को दुरस्त करने का मुद्दा भी छाया रहा।

ग्राम प्रधान नैल अजय रावत और क्षेत्र पंचायत सदस्य फलदाकोट विकास सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत जुलेडी पंपिंग योजना के लंबे समय से धीमे कार्य प्रगति से नाराजगी जताई। कहा कि कछुआ गति से हो रहे कार्य से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है। जुलेडी पंपिंग योजना ने वर्ष 2024 में बनकर तैयार होना था। जवाब में वहां मौजूद जल निगम के अधिकारियों ने 6 माह में कार्य पूरा करने का वादा किया।
बैठक में नैल पंपिंग योजना में अनियमितताओं की जांच की मांग उठी। बताया कि योजना में पेयजल लाइन में अनियमितता की गयी है। कहा कि मुख्य लाइन में ब्रांच पाइप लगा दिए। जिस कारण पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्राम प्रधान ने जल संस्थान से पेयजल योजना की जांच की मांग की है।
जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता नितिन नौटियाल ने मौका मुआयना और जांच की मांग उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही।
पजै गांव के ग्राम प्रधान राजेंद्र थपलियाल ने परन्दा पेयजल योजना में गांवों में नियमित पानी नहीं पहुंचने का मुद्दा बैठक में उठाया।

बैठक में जल संस्थान,जल निगम,वन विभाग,लघु सिंचाई,ग्राम्य विकास,पंचायत विभाग,लोक निर्माण विभाग,स्वास्थ्य विभाग़,पशु पालन विभाग,शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख स्वाति देवी,कनिष्ठ प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, बीडीओ दृष्टि आनंद, एडीओ पंचायत दिनेश रावत, डॉ अवधेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।