वन गुज्जर आदिवासी समुदाय के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
यमकेश्वर। सुदीप कपरूवाण। 26 जुलाई 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में कुनाउ चौड़, यमकेश्वर में वन गुज्जर आदिवासी समुदाय के बीच विधिक जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी नाजिश कलीम ने ‘मूल वृक्ष वृक्षारोपण महोत्सव (सेला पर्व)’ में सहभागिता की, जिसका आयोजन वन गुज्जर आदिवासी युवा संगठन के सहयोग से किया गया है।
यह पर्व 30 जुलाई तक मनाया जायेगा। शिविर में सचिव ने उपस्थित सभी वन गुज्जर आदिवासी समुदाय के लोगों को वन अधिकार कानूनों, संवैधानिक संरक्षणों एवं कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में पारंपरिक संस्कृति की भी झलक देखने को मिली, जब वन गुज्जर समुदाय के युवाओं व महिलाओं ने अपनी पारंपरिक गीतों व लोक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज राजेश जोशी, उप क्षेत्राधिकारी रमेश दत्त कोठियाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक नेगी,चौकी प्रभारी चीला राजेंद्र सिंह असवाल, वन गुज्जर आदिवासी संगठन के संस्थापक मो. मीरा हमजा सहित अन्य उपस्थित थे।


भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।