शिव रात्रि पर क्या है पूजा का उतम तरीका?

शिव जी को क्या करे अर्पित ?
शिव रात्रि हिन्दू धर्म का एक बहुत बड़ा पर्व है । इस बार के सावन शिवरात्रि पर्व को 23 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा।
इस दिन व्रत, मंत्र जाप, पूजा पाठ, और रात्रि जागरण का विशेष महत्व माना गया है।

इस बार शिव रात्रि पर्व पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई महा संयोग बन रहे हैं। कृष्ण चतुर्दशी की तिथि में कई योग बन रहे हैं, इनमें से हर्षण योग और भद्रा वास प्रमुख योग हैं
इस समय सूर्य कर्क राशि में होने पर शुभ योग बन रहा है।
प्रदोष काल में पूजा का समय रात्रि काल:
*प्रथम पहर*
शाम 7 बजकर 15 मिनट से रात्रि 9 बजकर 53 मिनट तक रहेगा
*द्वितीय पहर*
रात्रि 9 बजकर 53 मिनट से रात्रि 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा
*तृतीय पहर*
रात्रि के 12 बजकर 28 मिनट से 3 बजकर 10 मिनट तक रहेगा

*चतुर्थ पहर*
प्रातःकाल 3 बजकर 15 मिनट से 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा
शिवरात्रि पर्व पर किस पूजन को करने से किस राशि वालों को क्या लाभ होगा । यह जानने के लिए आप हम से संपर्क कर सकते हैं ।
संपर्क सूत्र है Mob नंबर 8800239899
आचार्य अमित कोठारी ऋषिकेश उत्तराखंड।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।