हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन को लगा करंट, गिरकर मौत।
यमकेश्वर। 11 जुलाई

पौखाल के समीप जुड्डा-रोडियाल गांव की लाइन में बुधवार को फॉल्ट आ गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना निगम के लाइनमैन को दी। लाइनमैन ने ऊर्जा निगम में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे कॉन्ट्रैक्ट लाइनमैन संतोष थपलियाल को फाल्ट ठीक करने को कहा। इस दौरान जुड्डा-रोडियाल गांव से पहले लगे ट्रांसफार्मर के नजदीक खंभे पर काम करते हुए करंट लगने से लाइनमैन संतोष थपलियाल झटका खाकर नीचे जमीन पर आ गिरा। खंभे से नीचे गिरने से संतोष को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायल को पौखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालात गंभीर होने पर कोटद्वार रेफर किया गया। कोटद्वार और दुगड्डा के मध्य सड़क पर हाथियों का झुंड आने पर घायल एक घंटे तक जाम में फंसा रहा। इस से संतोष की हालात खराब होती रही। घायल को देर शाम कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया गया। यहां हालात गंभीर देखते हुए देहरादून के लिए रैफर किया गया। कोटद्वार से देहरादून ले जाते वक्त हरिद्वार के समीप संतोष ने दम तोड़ दिया।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।