देखो महिला ने शराब तस्करी के लिए निकाला क्या नायब तरीका।
शरीर में यहां छुपा रखी थी शराब।

ऋषिकेश
आबकारी आयुक्त के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 08 जुलाई को आबकारी टीम ऋषिकेश स्टाफ के साथ सात मोड ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रोड चेकिंग के दौरान 03 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया , जिनके कब्जे से 225 पाउच टेट्रा पैक माल्टा कुल 05 पेटी देशी शराब बरामद कर अभियुक्ताओं के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।,महिलाओं द्वारा शराब तस्करी का अनोखा तरीका अपनाया गया है,शराब को छुपाने के लिए विशेष प्रकार के कपड़े सिले गए है,शराब को अपने शरीर में बांधकर लाया जा रहा था,जिसे टीम द्वारा चुस्ती दिखाते हुए भांप लिया गया ।
टीम में प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक
पान सिंह राणा उप आबकारी निरीक्षक
अर्जुन सिंह , आशीष प्रकाश ,दीपा डोबरियाल प्रधान आबकारी सिपाही व अंकित कुमार ,आशीष चौहान आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे।

भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यशाला का आयोजन।
मालदेवता पी जी कॉलेज में ओपन एक्सेस पब्लिकेशन पर व्याख्यान।
प्रोफेसर किरण डंगवाल, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से विभूषित।