जुलेडी में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर।
 
                यमकेश्वर। सुदीप कपरूवान। 31 अक्टूबर 2025

- जुलेडी में आयोजित बहुदेशीय शिविर में 2 के बने दिव्यांग प्रमाण पत्र।
- ग्रामीणों ने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को रखा।
 
विकासखंड यमकेश्वर के जुलेडी ग्राम पंचायत स्थित जूनियर हाइ स्कूल देवीखाल में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में  फरियादियों ने किसान सम्मान निधि,दिव्यांग पेंशन,वृद्ध पेंशन और विधवा पेंशन के आवेदन किए एवं लंबे समय से सत्यापन के कारण रुकी पेंशन आदि समस्याएं उठाई।
इस दौरान नई पेंशन पात्रता के लिए क्षेत्रीय पटवारियों द्वारा आय प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर में 2 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।
प्रभारी चिकित्साधिकारी यमकेश्वर डॉ राजीव कुमार ने बताया कि शिविर में कमल किशोर और अमर सिंह भंडारी 2 व्यक्तियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए। बताया कि ग्रामीण भारत सरकार की योजना आयुष्मान कार्ड सेवा का लाभ उठाएं इस योजना में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त है।

प्रभारी कृषि अधिकारी यमकेश्वर महक सिंह ने बताया कि कृषि विभाग में गेहूं और मसूर के बीज 50 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध है इसके अलावा कृषि यंत्र भी छूट पर उपलब्ध हैं। किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। कृषि विभाग से सिंचाई के लिए टैंक निर्माण करवा सकते हैं।

उद्यान विभाग के सहायक उद्यान अधिकारी सुमन बिजल्वाण ने बताया कि ग्रामीण 50 वर्ग मीटर और 100 वर्ग मीटर के पॉली हाउस लगा सकते हैं। पॉलीहाउस लगाने से कृषक जानवरों से भी फसलों को बचा सकते हैं।

ग्रामीणों ने जुलेडी और आसपास के गांवों में मोबाइल नेटवर्क दिक्कत  विधायक के समक्ष रखी।  ग्रामीणों ने बताया कि निजी कंपनियों ने क्षेत्र में टॉवर तो लगाए हैं लेकिन नेटवर्क की रेंज बहुत कम है। रिवार्ज के बावजूद इंटरनेट नहीं चला पा रहे हैं।
विधायक रेनू बिष्ट ने देवीखाल विद्यालय और आसपास गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। ग्रामीणों ने विधायक से दिउली में आधार शिविर लगाने की मांग भी की। शिविर में 25 लोगों के आधार अपडेट हुए।

विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि जुलेडी धारकोट मोटर मार्ग का जल्द डामरीकरण का कार्य किया जायेगा, कुछ दिन पूर्व इस सड़क के डामरीकरण का सर्वे पूरा हो चुका है। जुलेडी धारकोट मिसिंग 14 किमी हिस्से का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। इसके अलावा नीलकंठ बायपास मोटरमार्ग का डामरीकरण किया जायेगा। नीलकंठ बायपास के शेष 5 किमी भाग के निर्माण के लिए भी बजट स्वीकृत हो गया है।
तोली ग्राम प्रधान रविन्द्र नेगी ने लोनिवि से नीलकंठ बायपास पर झाड़ियों को साफ करवाने की मांग की। रविंद्र नेगी ने कहा कि स्कूली बच्चे सुबह स्कूल जाते हैं ऐसे में जंगली जानवरों की अधिकता के कारण अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

ढोषण के ग्रामीण रुक्मणि देवी और सुलोचना देवी ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व ज़ुलेडी धारकोट सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन ढोषण गांव में सड़क निर्माण में कटी भूमि का मुवावजा ग्रामीणों को नहीं दिया गया।
पशु पालन विभाग से पशु चिकित्सक डॉ सपना बिष्ट ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी। बताया कि 1 बद्री गाय पर 18 हजार की लिमिट है।
प्रति दुगुली गाय पर 30 से 50 हजार,प्रति भैंस पर 54 हजार और प्रति बकरी 7 हजार की लिमिट है।
केसीसी कार्ड बनने पर पशु पालक 54 हजार तक की लोन राशि का लाभ ले सकते हैं।

ग्रामीण कोमल सिंह ने जुलेडी गांव में आपदाग्रस्त प्रभावित 3 परिवारों के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की है। जुलेडी में आपदा ग्रस्त 2 परिवारों के पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं एसडीएम से पट्टा आवंटित करने की गुहार लगाई है।
शिक्षिका ममता रतूड़ी ने बिन्जाखेत प्राथमिक विद्यालय में स्थाई सहायक अध्यापिका की तैनाती की मांग की है।

ग्राम प्रधान जुलेडी रजनी देवी ने जल निगम से जुलेडी पंपिंग योजना का शेष कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जुलेडी गांव में अभी तक टैंक का निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने एसडीएम से टैंक निर्माण के लिए विवादित भूमि का सत्यापन करने और टैंक निर्माण की मांग की है। शिविर में विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि अधिकारी केंद्र और राज्य की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें अधिकारी।

शिविर में एसडीएम चतर सिंह चौहान,ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान,जिला पंचायत सदस्य गीता पयाल, ग्राम प्रधान जुलेडी रजनी देवी, बीडीओ दृष्टि आनंद,तहसीलदार वैभव जोशी, एडीओ पंचायत दिनेश रावत,यशपाल नेगी,वेद प्रकाश सुमन,रवि अरोड़ा,महक सिंह,महेश जोशी,संदीप रावत,विक्रांत, पूरण नेगी,पूनम मिश्रा,विपिन खंडूरी,नमिता,पूर्ण सिंह, आदि उपस्थित रहे। आरडी


 धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल) में न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने की लोक सुनवाई।
                                    धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल) में न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने की लोक सुनवाई।                                 नरेंद्र नगर महाविद्यालय में न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने लोक सुनवाई के अंतर्गत छात्रों से किया संवाद।
                                    नरेंद्र नगर महाविद्यालय में न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने लोक सुनवाई के अंतर्गत छात्रों से किया संवाद।                                 धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्रो ने किया माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र का भ्रमण।
                                    धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्रो ने किया माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र का भ्रमण।                                 भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।
                                    भालू के हमले में महिला घायल, बढ़ते हमलों से लोग दहशत में।                                 स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।
                                    स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश लेकर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम।                                 नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।
                                    नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन।